Rajasthan News: पशु आहार के नीचे मिली 80 लाख की शराब , ट्रक चालक गिरफ्तार
Rajasthan News: जोधपुर जिले की ग्रामीण पुलिस की साइबर टीम ने रात को एक ट्रक से अस्सी लाख की अवैध शराब को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर कार्रवाई करते हुए पंजाब से गुजरात जा रही पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पशु आहार आड़ में 711 कार्टन अवैध शराब जब्त कर तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
Rajasthan News:
एसपी यादव ने बताया कि अवैध शराब की कार्रवाई के लिए हरजीराम के निर्देशन में उपनिरीक्षक साइबर सैल केनेतृत्व में टीम के कांस्टेबल सेठाराम को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब भरी होकर अभी-अभी सोयला से निकला है जो खेड़ापा होकर जोधपुर की तरफ जायेगा, अगर नाकाबंदी की जाएं तो भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा ट्रक पकडा जा सकता है। इस पर नेशनल हाईवे-62 पर नाकाबन्दी कर ट्रक के आने पर रुकवा कर तलाशी ली जाकर ट्रक में पशु आहार के नीचे भरी हुई पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 711 कार्टन को जब्त कर आरोपित बिच्छपुरी चकढाणी पुलिस थाना मेड़तारोड जिला नागौर के प्रेमसुख पुत्र बंशीलाल विश्रोई को पकड़ा गया। अवैध शराब की बाजार कीमत 80 लाख रूपये है।
Rajasthan News: