Rajasthan Assembly Elections: बहुजन समाज पार्टी की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। बसपा ने सूरतगढ़ से महेंद्र भाटू, रायसिंहनगर से जसप्रीत कौर, हवामहल से तरुषा पाराशर, लालसोट से द्वारिकाप्रशाद और सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से ब्रह्मसिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले बसपा ने 27 अक्तूबर को भी 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
यह भी पढ़े :World Cup 2023 : रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच, भारत ने दर्ज की छठी जीत
बसपा सुप्रीमों लड़ेगी 200 सीटों पर चुनाव
बसपा सु्प्रीमो मायावती राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने किसी भी पार्टी से गठबंधन में जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से पार्टी लगातार उम्मीदवारों के नामों का एलान कर रही है।
बसपा के 2018 में जीते थे 6 विधायक
इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर 6 उम्मीदवार जीत दर्ज कर विधायक बने थे। लेकिन, सचिन पायलट की बगावत के बाद सरकार पर आए संकट के समय गहलोत ने सभी को कांग्रेस में शामिल करा लिया था। लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा भी बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे।