Ind vs Sa 1st Odi: बारिश ने दी दस्तक, लखनऊ में होने वाले पहले वनडे पर पड़ सकता है असर

Ind vs Sa 1st Odi: लखनऊः टी-20 सीरीज के बाद पहला वनडे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज लखनफ में होने वाला है। लखनऊ में वनडे मैच से ठीक एक दिन पहले शुरू हुई बारिश ने आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग की माने तो आज यानी छह अक्टूबर को भी लखनऊ में पूरे दिन बारिश की संभावना है। ऐसे में इसका असर वनडे मुकाबला पर पड़ने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

इससे पहले साल 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से इकाना में खेला जाने वाला टी-20 मैच भी रद्द करना पड़ा था। उस वक्त भी यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से ही होना था। इकाना स्टेडियम के प्रबंधन का कहना है कि अगर मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी। स्टेडियम के उदय सिन्हा ने बताया कि इकाना स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली अत्याधुनिक है और बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर मैदान से बाहर निकाल कर उसे खेलने लायक बनाया जा सकता है।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “Ind vs Sa 1st Odi: बारिश ने दी दस्तक, लखनऊ में होने वाले पहले वनडे पर पड़ सकता है असर

Comments are closed.