Rain becomes a disaster in the mountains and plains News in Hindi: पहाड़ों के साथ साथ मैदानों में भी बारिश ने कहर बरपा रखा। उत्तराखंड हिमाचल इस वक्त बारिश की मार झेल रहे तो उत्तर प्रदेश में बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया, खासतौर से पूर्वी यूपी में। पहाड़ों और मैदानों में बारिश आफत बन चुकी है। लाखों लोग घर से बेघर हो चूके हैं। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तरकाशी जिले के धराली के पास मंगलवार को खीरगंगा नदी के ऊपर बादल फट गया था। जिसके बाद खौफनाक मंजर देखने को मिला। वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बह गए। अभी तक 60 से ज्यादा लोगों के लापता होने की सूचना है। हालांकि एनडीआरएफ के मोहसिन शहीदी का कहना है कि अभी करीब 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। प्रशासन के मुताबिक अभी तक इस घटना की वजह से चार लोगों की मौत हुई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे धराली
सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह ही धाराली पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने हादसाग्रस्त क्षेत्र में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सभी तरह की मदद की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। हादसे के चलते रास्तों पर पड़े मलबे को हटाकर उन्हें खोलने और बिजली सप्लाई के लिए भी काम शुरू किया गया है। सीएमओ द्वारा बताया गया कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से बात की थी और राज्य को हर संभव प्रदान करने का आश्वासन दिया था।
भारतीय सेना एनडीआरएफ, आईटीबीपी ने तत्काल ही राहत बचाव के लिए मोर्चा संभाल लिया था और लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।हर्षिल में अचानक आई बाढ़ के बाद भारतीय वायु सेना ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बरेली स्थित Mi-17 और ALH Mk-III हाई अलर्ट पर हैं और आगरा से An-32 और C-295 विमान प्रभावित क्षेत्रों में मिशन के लिए देहरादून पहुँच चुके हैं।
हिमाचल में भी तबाही
हिमाचल प्रदेश में भी तबाही हो रही है। कैलाश यात्रा रोक दी गई। बताया जा रहा है कि करीब 500 सड़के बह चुकी है और हजारों सड़के क्षतिग्रस्त है। प्रशासन लगातार रैस्कयू आॅपरेशन चला रहा है। मंडी, शिमला, मनाली आदि जाने वाले रास्ते बंद किया गए है।
यूपी में बाढ का कहर
यूपी के करीब 44 जिलों में बाढ का कहर जारी है। प्रयागराज, वाराणसी, भदौही, बलरामपुर, सरावस्ती, बहराइच, समेत पूर्वी यूपी के कई जिले बाढ की चपेट में है। बताया गया है कि करीब 1200 गांव डाूब चुके है। लाखनउ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन पर सीधे असर डाला है। सीएम योगी ने स्पेशल 11 टीम का गठन किया है ताकि बाढ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने का काम किया जा सके।

