Rain Alert: देश के कई हिस्सों में भयानक बारिश, यूपी के कई जिलों में बुरा हाल
1 min read

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में भयानक बारिश, यूपी के कई जिलों में बुरा हाल

Rain Alert: देश के कई राज्यों में भयानक बारिश से लोग बेहाल हैं। यूपी के कइ्र जिलों में बारिश से बुरा हाल है। वही गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से तेज बारिश के बाद जलमगन की खबरें आ रही है। इन तीनों राज्यों के कई शहर डूब गए हैं। महाराष्ट्र के पुणे शहर में गुरुवार को इतनी बारिश हो गई कि कई आवासीय इलाके तक डूब गए। ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश और गुजरात के भी कई इलाकों में देखने को मिला। सड़कें नदियां बन गईं हैं। पुणे में बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल यानी शुक्रवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। हालात इतने खराब हैं कि रेस्क्यू ऑपरेशन की जिम्मेदारी सेना को संभालनी पड़ रही है।

आपको बता दें कि पुणे शहर में भारी बारिश के बाद जब खडकवासला बांध में पानी ज्यादा हुआ तो वहां से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने इस बारे में पहले से अलर्ट नहीं किया और आधी रात को पानी रिहायशी इलाकों में पहुंच गया। शहर के निचले इलाकों की सोसायटी डूब गईं। गाड़ियां के तैरते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालात इतने बेकाबू हुए हैं कि पुणे के कई इलाकों में पानी और बिजली की सप्लाई रात से ही बंद कर दी गई हैं। प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने को कहा है।

डिप्टी सीएम अजित पवार ने की बैठक

पुणे में बारिश के बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए डिप्टी सीएम और प्रभारी मंत्री अजित पवार लगातार बैठकें कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ के हालात को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। पुणे शहर ही नहीं जिले के पिंपरी-चिंचवड़, मावल और लोनावला इलाकों में भी मूसलाधार बारिश ने स्थिति को बिगाड़ दिया है।

यह भी पढ़ें : एक पेड़ मां के नाम: फोनरवा ने शहर को हराभरा बनाने को चलाया अभियान, सांसद-डीएम भी पहुंचे

 

महाराष्ट्र में 960 साल पुराने शिव मंदिर में भी भरा पानी

खबरे आ रही कि महाराष्ट्र के अंबरनाथ स्थित 960 साल पुराने शिव मंदिर के भीतर भी बारिश का पानी भर गया है। इससे मंदिर में मौजूद मूर्ति और शिवलिंग डूब गए हैं। दरअसल, वालधुनी नदी शिव मंदिर के पास बहती है। भारी बारिश के कारण उसका जल प्रवाह भी बढ़ गया है। अंबरनाथ तालुका में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसके कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। अगर बारिश जारी रही तो शहर में बाढ़ आने की संभावना है।

यहां से शेयर करें