Railway Station Stampede: रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलान, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को मिलेंगे 2.5 लाख

Railway Station Stampede: 

Railway Station Stampede:  नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना में रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है। रेलवे ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Railway Station Stampede: 

प्लेटफॉर्म 14 पर मची भगदड़

शनिवार रात करीब 10 बजे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जब महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्लेटफॉर्म 14 पर स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। एनडीआरएफ कमांडेंट दौलत राम चौधरी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

रेलवे बोर्ड ने गठित की जांच समिति

रेलवे बोर्ड ने इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि स्थिति अब सामान्य हो गई है और यात्रियों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा चुका है।

Railway Station Stampede: 

हादसे में जान गंवाने वाले लोग:

  1. आहा देवी (79), बक्सर (बिहार)
  2. पिंकी देवी (41), संगम विहार (दिल्ली)
  3. शीला देवी (50), सरिता विहार (दिल्ली)
  4. व्योम (25), बवाना (दिल्ली)
  5. पूनम देवी (40), सारण (बिहार)
  6. ललिता देवी (35), परना (बिहार)
  7. सुरुचि (11), मुजफ्फरपुर (बिहार)
  8. कृष्णा देवी (40), समस्तीपुर (बिहार)
  9. विजय साह (15), समस्तीपुर (बिहार)
  10. नीरज (12), वैशाली (बिहार)
  11. शांति देवी (40), नवादा (बिहार)
  12. पूजा कुमार (8), नवादा (बिहार)
  13. संगीता मलिक (34), भिवानी (हरियाणा)
  14. पूनम (34), महावीर एन्क्लेव (दिल्ली)
  15. ममता झा (40), नांगलोई (दिल्ली)
  16. रिया सिंह (07), सागरपुर (दिल्ली)
  17. बेबी कुमारी (24), बिजवासन (दिल्ली)
  18. मनोज (47), नांगलोई (दिल्ली)

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन पर शांति बनाए रखें और अफवाहों से बचें। रेलवे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Delhi stampede accident: यात्रियों ने बताया रेलवे प्लेटफार्म पर कैसे हुई भगदड़

Railway Station Stampede: 

यहां से शेयर करें