रेलवे सुरक्षा बल ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार, 20 सिग्नल केबल बरामद, आरोपी का चालान और बाल अपराधी बाल सुधार गृह भेजा  

Noida News:  रेलवे सुरक्षा बल ने रात्रि में दादरी-अजायबपुर के मध्य स्थित ब्लॉक हट का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में चालान की कार्रवाई की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह सूचना और मेमो प्राप्त हुआ कि ब्लॉक हट का ताला तोड़कर लगभग 20 सिग्नल केबल (12 कोर) चोरी की गई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल और आसपास की निगरानी में जुट गए। इसी दौरान दो लड़के चोरी की गई केबल के साथ पाए गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन पुत्र वासुदेव वह एक बाल अपराची है। रेलवे सिग्नल विभाग के अनुसार चोरी की गई केबल की कीमत लगभग 6,000 रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को योगी सरकार ने दी सौगात, 25 लाभार्थियों को डीएम ने सौंपे चेक,  गैस सब्सिडी सरकार की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक

यहां से शेयर करें