दो अवैध हुक्का बार पर छापा: 5 आरोपी गिरफ्तार

ghaziabad news  थाना कौशांबी पुलिस ने एंजेल मेगा मॉल स्थित दो अवैध हुक्का बार पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। 3 एक्सएल क्लबह्ण और ह्यपब्लिक हाउस क्लबह्ण में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किए जा रहे थे, जहां से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 15 हुक्के, 15 पाइप, 6 फ्लेवर्ड तंबाकू पैकेट और 15 चिलम बरामद किए हैं। एसीपी इंदिरापुरम, अभिषेक श्रीवस्तव ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई, जिसके अनुसार इन दोनों क्लबों में बड़ी संख्या में लोग फ्लेवर्ड तंबाकू और हुक्का पीते पाए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान,फहीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी संजय नगर, थाना नंदनगरी, दिल्ली,दर्शक पुत्र वेद प्रकाश निवासी गांव राजापुर, कविनगर, गाजियाबाद,अश्विनी पुत्र सुरेश चंद्र निवासी रिडलॉक, थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद,त्रिलोक दास पुत्र हरीश,वेस्ट विनोद नगर, थाना विनोद नगर, दिल्ली औरअजय पुत्र नरेंद्र श्रोत्रिय निवासी मूल निवासी अलीगढ़, वर्तमान निवासी कौशांबी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। इनकी निशानदेही पर 15 हुक्का सेट (चिलम सहित),15 हुक्का पाइप और 06 फ्लेवर्ड तंबाकू पैकेट बरामद किए गए है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में पब्लिक हाउस क्लब से पकड़े गए फहीम और दर्शक ने पुलिस को बताया कि वे क्लब संचालक रिहान के अधीन काम करते हैं, जो छापेमारी से ठीक पहले क्लब के पिछले दरवाजे से फरार हो गया। 3 एक्सएल क्लब से गिरफ्तार अश्विनी, त्रिलोक और अजय ने बताया कि वे क्लब के मालिक दिव्येंद्र के कहने पर ग्राहकों की मांग पर हुक्का और फ्लेवर्ड तंबाकू उपलब्ध कराते थे। छापे की भनक लगते ही वे हुक्का हटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।गिरफ्तार पांचों आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 21/22 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें