नोएडा प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की संपत्ति

OSD Ravindra Singh Yadav:

OSD Ravindra Singh Yadav: नोएडा । इटावा में नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित अफसर के घर पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई हुई। नोएडा अथॉरिटी के निलंबित ओएसडी रविंद्र सिंह यादव की जमीन पर एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल बना है। यहीं सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) मेरठ की टीम ने रेड मारी।

OSD Ravindra Singh Yadav:

टीम के सदस्य शनिवार दोपहर पहुंचे थे और देर रात तक जांच करते रहे। इस दौरान कोई भी कुछ कहने से बचता रहा और न ही कोई सामने आया। शनिवार को पहुंची विजिलेंस की टीम ने स्कूल की संपत्ति का आंकलन किया। स्कूल की जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई गई है।
Noida News:

नोएडा के सेक्टर-47 स्थित आवास से 62.44 लाख रुपये के आभूषण और 2.47 लाख रुपये नकद बरामद हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि उनका यह घर लगभग 16 करोड़ रुपये का है। आवासीय परिसर के बाहर इनोवा और क्विड कार भी मिली। इसके अलावा विभिन्न बैंकों में 6 खाते, पॉलिसी और निवेश संबंधी कागजात मिले। आवासीय परिसर में लगे सुख सुविधा के सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये बताई जा रही है।

वहीं इटावा के अरिसटोटल वर्ल्ड स्कूल की भूमि और इमारत की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है। इस स्कूल में लगे सभी उपकरण और फर्नीचर की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये है। स्कूल की 10 बसों की अनुमानित कीमत 1.04 करोड़ रुपये है। इस स्कूल का अध्यक्ष आरोपी का बेटा है।

रवींद्र सिंह यादव पर 2007 में नोएडा प्राधिकरण में ओएसडी रहते हुए सरकारी भूमि के कथित नियम विरुद्ध आवंटन का आरोप है। यह मामला पहले सीबीआई और अब सतर्कता विभाग की जांच के दायरे में है। रवींद्र सिंह यादव पर 2012 से 2017 तक रिश्वत लेकर संपत्ति बनाने का आरोप है। आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार को लेकर रवींद्र सिंह यादव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से निलंबित चल रहे हैं।

Noida News: मिशन शक्ति अभियान की उपयोगिता हेतु ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने किया थानों का औचक निरीक्षण

OSD Ravindra Singh Yadav:

यहां से शेयर करें