राहुल गांधी का घेराव कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक:नरेंद्र कश्यप
ghaziabad news भारतीय जनता पार्टी और ओबीसी मोर्चा ने राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण खत्म करने के दिए गए बयान को लेकर घेराव को लेकर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप के आवास और जल निगम गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रुपरेखा बनाई गई है कि 26 सितंबर को गाजीपुर बॉर्डर से राहुल गांधी के घर तक घेराव का कार्यक्रम रखा जाएगा। उनके खिलाफ नारेबाजी और आरक्षण खत्म करने को लेकर उनके बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक रूख अपनाएगी।
ghaziabad news
बैठक में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और ओबीसी समाज के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। 26 सितंबर को राहुल गांधी के घर का घेराव करने का कार्यक्रम फाइनल किया गया है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर से लेकर दिल्ली में राहुल गांधी के आवास तक पूरा कार्यक्रम करेंगे। जहां राहुल गांधी का आरक्षण विरोधी बयान को लेकर विरोध करने के साथ ही उनका पुतला दहन और राहुल गांधी और गांधी परिवार की सोच को भी प्रदर्शित करने का काम किया जाएगा।
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और ओबीसी मोर्चा ने राहुल गांधी के आवास घेराव एवं प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है। नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि राहुल गांधी का 26 तारीख को होने वाला घेराव का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहेगा। भारतीय जनता पार्टी पूरे जोर, शोर और जोश के साथ राहुल गांधी के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।
ghaziabad news
राहुल गांधी को बताया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर जिस प्रकार की वह अनरगल बयान बाजी करते हैं, यह ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा है कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर जिस तरीके से विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में माहौल बनाया था,इस बार विधानसभा उपचुनाव से पहले इस माहौल को बननें नहीं दिया जाएगा।
ghaziabad news