Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बोल बिगड़ रहे हैं। अलग अलग स्लोगन और जुमलेबाजी सामने आ रही है। बंटेंगे तो कटेंगे स्लोगन का जवाब देते हुए राहुल गाँधी ने आज एक है तो सेफ है का नारा दिया है।
राहुल गांधी ने भाजपा के चुनावी नारे “बटेंगे तो कटेंगे” पर पलटवार किया है। एक हैं तो सेफ हैं को लेकर भाजपा को घेरा है और इसका धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से कनेक्शन जोड़ा। राहुल ने एक तिरोजी खोली और पोस्ट लहराए। राहुल का कहना था, धारावी का भविष्य सेफ नहीं है। सवाल ये है कि सेफ कौन है। इस प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा।
अलमारी से पर्दा उठाया फिर लाॅक खोला तो दो फोटों निकले
राहुल गांधी ने आज यानी सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने प्रेस वार्ता के दौरान एक अलमारी से पर्दा उठाया और उसका लॉक खोला। इस अलमारी से राहुल ने दो पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर थी। दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा बना था। राहुल ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर दिखाकर धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए।
राहुल गांधी का कहना था, महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में चली जाए। अनुमान है कि 1 अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े : सनिया मिर्जा नही देख पाई अपनी बहन का दर्द, इस वीडियो दिखी दो भारतीय क्रिकेटर की पत्नियां