हाथरस हादसे को लेकर लगातार राजनीति बढ़ती जा रही है। सरकार खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए जांच करा रही है और ज़रूरी कार्रवाई लेकिन इस मामले में जिस तरह से राजनीतिक दल कूद गए हैं। उससे भाजपा को घेर रहे हैं इसी क्रम में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने हाथरस हादसे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री योगी को पीड़ित परिवारों की समस्याओं को बताया है।
ये भी पढ़ें: रबूपुरा में रास्ते को लेकर जमकर बवाल, पत्थरबाजी के बाद चलीं गोलियां
सांसद राहुल गांधी ने सीएम योगी से मांग की है कि मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दी जाए।कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने पत्र में मुख्यमंत्री योगी को पीड़ित परिवारों की समस्याओं का जिक्र किया है। इसके अलावा सांसद राहुल गांधी ने सीएम योगी से मांग की है कि मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दी जाए।
राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को हमारी सामूहिक संवेदना और मदद की जरूरत है। राहुल गांधी ने यह पत्र जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया है। राहुल गांधी ने भगदड़ में जान गंवाने वालों और घायलों को प्रदेश सरकार की ओर से मिले मुआवजे पर भी सवाल उठाए है।