Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे नामांकन
1 min read

Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे नामांकन

Rahul Gandhi Nomination: देशभर में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव जारी हैं, राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान और तेज हो गया है। रायबरेली सीट पर कांग्रेस उम्‍मीदवार को लेकर सस्‍पेंस खत्‍म हो चुका है। रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) , रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी के फुरसतगंज हवाईअड्डे पर पहुंच गए हैं। राहुल आज रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे।

Rahul Gandhi Nomination:

कांग्रेस राहुल गांधी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है। राहुल गांधी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए भुएमऊ गेस्ट हाउस जाएंगे। दोपहर 12:15 बजे रायबरेली में राहुल गांधी नामांकन करेंगे। एयरपोर्ट पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। बताया जा रहा है कि राहुल के नामांकन पर उनकी बहन प्रियंका गांधी भी पहुंच सकती हैं।

रायबरेली सीट क्यों अहम?
2019 के चुनाव में कांग्रेस यूपी की जो एक सीट जीत सकी थी, वो रायबरेली सीट ही थी. इस सीट से सोनिया गांधी संसद पहुंची थीं. सोनिया गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं. वे राजस्थान से राज्यसभा पहुंच चुकी हैं. दरअसल, सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा. वे 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमेठी से चुनाव लड़ी थीं और जीत हासिल की थी. उसके बाद 2004 में वो पहली बार रायबरेली से चुनाव लड़ीं और जीतीं. सोनिया गांधी कुल पांच बार सांसद चुनी गईं.

सोनिया गांधी के प्रतिनिथ हैं किशोरी लाल शर्मा
सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने गुरुवार को कहा कि अमेठी की मांग है कि गांधी परिवार ही यहां से लड़े। हम सभी गांधी परिवार के लिए तैयारी कर रहे हैं। पार्टी का जो भी निर्णय होगा, उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा। हमारी तैयारी पूरी है। कार्यकर्ता डटे हुए हैं।

Rahul Gandhi Nomination:

यहां से शेयर करें