राहुल गाँधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए आरोपों को यूपी चुनाव आयोग ने नकारा

Vote Chori News Par jawab: लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता एवं कांग्रेस के सांसद राहुल गाँधी ने वोट चोरी का मुद्दा क्या उठाया अब चुनाव आयोग लगातार उन्हें शपथ पत्र देने के लिए चुनाव कह रहा है। मगर ये नहीं बता रहा है की राहुल गाँधी कितने सही हैं। इस सबके बीच अब उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने उनके तथ्यों को गलत बताया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 7 अगस्त, 2025 को The foundation of the constitution is the vote, Vote has been destroyed विषयक एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी। जिसमें अन्य विषयों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य का भी जिक्र किया गया, जिसमें उनके द्वारा तथ्य रखा गया कि दो मतदाता जिनका नाम आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एस०पी० श्रीवास्तव (इपिक नं0 FPP6437040) एवं विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह (इपिक नं0 INB2722288) हैं। इनका नाम उ०प्र० के साथ-साथ अन्य प्रदेश की विधान सभाओं की मतदाता सूची में भी अंकित है। नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी द्वारा यह आकड़े दिनांक 16 मार्च 2025 को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाले हुए दिखाए गये हैं।
आदित्य श्रीवास्तव का नाम चार जगह अंकित दिखाया गया है। इनका नाम मुंबई सब अर्बन की विधान सभा 158 जोगेश्वरीपूर्व की बूथ संख्या 197 के क्र०सं० 877, बैंगलोर अर्बन की विधान सभा 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 के क्र०सं० 1265, बूथ सं0 459 के क्र०सं० 678 पर एवं लखनऊ की विधान सभा 173 लखनऊ पूर्व के बूथ संख्या 84 के क्र०सं० 630 पर अंकित दिखाया गया है। विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह का नाम तीन जगह अंकित दिखाया गया है। इनका नाम बैंगलोर की विधान सभा 174 महादेवपुरा में बूथ सं० 513 के क्र०सं० 926 एवं बूथ सं० 321 के क्र०सं० 894 तथा वाराणसी की विधानसभा 390 वाराणसी कैंट में बूथ सं० 82 के क्र०सं० 516 पर अंकित दिखाया गया है।
दिनांक 07 अगस्त, 2025 को आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एस०पी०श्रीवास्तव (इपिक नं० FPP6437040) एवं विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह (इपिक नं० INB2722288) के नाम को voters.eci.gov.in पर सर्च किया गया तो पाया गया कि आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एस०पी० श्रीवास्तव (इपिक नं0 FPP6437040) का नाम बैंगलोर अर्बन की विधान सभा 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 क्र०सं० 1265 में एवं विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह (इपिक नं० INB2722288) का बैंगलोर की विधान सभा 174 महादेवपुरा में बूथ सं० 513 क्र0सं0 926 पर ही अंकित है एवं उपरोक्त मतदाताओं का नाम उत्तर प्रदेश की विधान सभा 173 लखनऊ पूर्व एवं विधान सभा 390 वाराणसी कैंट में इनका नाम अकित नहीं है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के बारे में जो तथ्य प्रस्तुत किए गये वे सही नहीं पाये गये।

यह भी पढ़ें: एक साथ तीन हत्याओं से दहली दिल्ली, इस व्यक्ति ने खत्म किया अपना परिवार

यहां से शेयर करें