Rabupura News:रावण दहन असत्य पर सत्य की जीत है, बुराई पर अच्छाई की जीत है

Rabupura News:विधानसभा जेवर के कस्बा रबूपुरा में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और भव्य दृश्य का अलौकिक आनन्द लिया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बुराई का प्रतीक माने जाने वाले रावण एवं कुम्भकर्ण का पुतला दहन किया। रावण दहन के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

यह भी पढ़े : Dussehra In Noida: सांसद डॉ महेश शर्मा- विधायक पंकज सिंह ने रावण,कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का किया दहन

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि ’ष्रावण दहन असत्य पर सत्य की जीत है, बुराई पर अच्छाई की जीत है। उन्होंने कहा रावण के साथ साथ अपनी बुराइयों और कमजोरियों को भी हमें जला देना है तथा हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि देश और प्रदेश निरंतर आगे बढ़े, तभी विजयादशमी का अनुभव होगा। इस मौके पर उपस्थित गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने भी दशहरा के बारे में विस्तार से बताया।

यहां से शेयर करें