Rabupura News: भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति की एक बैठक गांव फलैदा में आयोजित की गई। इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए एक अन्य संगठन से भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति में शामिल हुए गांव फलैदा निवासी दीपक भाटी को संगठन में युवा प्रधान महासचिव बनाया गया है। इस मौके पर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने सभी से 30 जुलाई को प्राधिकरण पर आयोजित होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की।
यीडा ने ,धार्मिक स्थल, अनाथालय, वृद्धाश्रम बनाने के लिए योजना निकाली

