Community Health Center: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाखा दादरी में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत रेबीज बचाव और इसके रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर रविंद्र कुमार ने अस्पताल पहुंचे दर्जनों मरीजों को रेबीज से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेबीज का इलाज संभव नहीं है, लेकिन सही जानकारी और सावधानी से इससे बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कुत्ते या बंदर के काटने के तीन स्तरों (स्टेज) और सावधानियों की जानकारी दी। इस मौके पर कपिल चौधरी समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेकर इस जागरूकता पहल का समर्थन किया।

