बॉलीवुड में रॉयल्टी सिस्टम की कमी पर आर. माधवन का छलका दर्द कहा, ‘3 हिट फिल्मों से पीढ़ी भर का पेट भर जाता’

R. Madhavan said, “Three hit films could feed a generation.”: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर आर. माधवन ने हाल ही में उद्योग की एक बड़ी खामी पर खुलकर बात की है। उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘3 इडियट्स’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘तनु वेड्स मनु’ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर बॉलीवुड में हॉलीवुड जैसा रेसिड्यूअल्स (रॉयल्टी) सिस्टम होता, तो तीन हिट फिल्मों से ही एक्टर की कई पीढ़ियों का पेट भर जाता। माधवन का यह बयान इंडस्ट्री में कलाकारों के आर्थिक अधिकारों को लेकर चल रही बहस को नई हवा देता हुआ नज़र आ रहा है।

जानकारों के मुताबिक, हॉलीवुड में एक्टर्स को फिल्मों के री-रिलीज, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीमिंग, टीवी ब्रॉडकास्ट और अन्य माध्यमों से होने वाली कमाई का एक हिस्सा मिलता है। लेकिन बॉलीवुड में ऐसा कोई सिस्टम नहीं है, जिससे कलाकारों को लंबे समय तक फायदा न मिल पाता। माधवन ने एक हालिया इंटरव्यू में इस मुद्दे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “अगर हमारे यहां भी वैसा ही सिस्टम होता, तो ‘3 इडियट्स’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों से मिली कमाई से मेरी पूरी फैमिली कई पीढ़ियों तक सुखी रहती।”

माधवन की ये फिल्में आज भी दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं। ‘3 इडियट्स’ (2009) ने शिक्षा व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। वहीं, ‘रंग दे बसंती’ (2006) ने युवाओं को देशभक्ति का पैगाम दिया, जबकि ‘तनु वेड्स मनु’ (2011) ने रोमांटिक कॉमेडी का नया रंग भरा। इन फिल्मों ने माधवन को स्टार बना दिया, लेकिन रॉयल्टी की कमी ने उनके लिए लंबी आर्थिक सुरक्षा मुश्किल बना दी।

यह मुद्दा बॉलीवुड में नया नहीं है। कई दिग्गज एक्टर्स जैसे आमिर खान और शाहरुख खान ने भी पहले रॉयल्टी और कॉन्ट्रैक्ट राइट्स पर बात की है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स के बीच पारदर्शी सिस्टम बने, तो इंडस्ट्री में टैलेंट को ज्यादा सम्मान मिलेगा। माधवन का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां फैंस #BollywoodRoyalties जैसे हैशटैग से समर्थन जता रहे हैं।

क्या बॉलीवुड इस बदलाव को अपनाएगा? आने वाले दिनों में इस बहस पर नजरें टिकी रहेंगी।

यह भी पढ़े: आजम खान के बाद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को मिली बड़ी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत

यहां से शेयर करें