एक बार फिर ईएसआईसी अस्पताल प्रबंधन पर सवाल, लापरवाही से एक और मौत
1 min read

एक बार फिर ईएसआईसी अस्पताल प्रबंधन पर सवाल, लापरवाही से एक और मौत

नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल के प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे है। बार बार अनदेखी से लोगों की मौत हो रही है। इस बार प्राधिकरण में लगे सफाई कर्मचारी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए साथी कर्मचारियों ने सोमवार सुबह अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों के अनुसार फिरोजाबाद के टूंडला स्थित धीरपुरा गांव के नेत्रपाल प्राधिकरण में सफाई कर्मचारी हैं। पेट में दर्द की शिकायत पर उनको रविवार रात इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने खुद पेट में गैस होने की बात कही। उनको तड़के पेशाब की नली डाली गई। परिजनों का आरोप है कि पहले इलाज में लापरवाही और फिर गलत तरीके से नली डालने से मरीज की मौत हुई है। वहीं हंगामा शुरू होने पर अस्पताल के महाप्रबंधक ने लिखित में शिकायत देने और जांच कराने का आश्वासन दिया। कोतवाली सेक्टर-24 के इंस्पेक्टर संजीव शर्मा का कहना है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि मरीज की मौत कैसे हुई। इससे पहले भी अस्पताल में कई लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन अपनी आदतों में सुधार लाने को तैयार नही है।

यह भी पढ़े : नोएडा में अडानी ग्रुप को 10 एकड़ जमीन मिलने का रास्ता साफ, इससे मिलेगा युवाओं को रोजगार

 

यहां से शेयर करें