यूपी की कानून व्यवस्था पर सवालः इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या, लखनऊ में सनसनी

उत्तर प्रदेश में कानून का राज का दावा करने वालों की पोल खुल रही है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में कानून व्यवस्था कैसे होगी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है

यह भी पढ़े : Tiger 3: सलमान खान का जबरदस्त क्रेजः टाइगर 3 को मिली बहेतरीन ओपनिंग, सुबह सुबह शो हाउसफुल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णानगर के मानस नगर में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की गई है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस लौटे थे। घर के बाहर कार खड़ी करके पत्नी और बेटी के साथ जैसे ही वह उतरे, उसी दौरान एक बदमाश ने उपर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने इंस्पेक्टर को कई गोलियां मारीं और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल इंस्पेक्टर की हत्या क्यो की गई इसका पुलिस पता लगा रही है।

यहां से शेयर करें