यूपी के इन एसडीएम साहब ने कान पकड़कर लगाई उठक बैठक…

यूपी में आजकल एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शाहजहांपुर जिले के पुवायां में अधिवक्ता एसडीएम रिंकू सिंह राही को

Puwaiyan Shahjahanpur district SDM News in hindi: यूपी में आजकल एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शाहजहांपुर जिले के पुवायां में अधिवक्ता एसडीएम रिंकू सिंह राही को रोकते ही रह गए मगर वह पांच बार उठक-बैठक करते रहे। उन्होंने तहसील परिसर के गंदे शौचालयों के लिए खुद को दोषी ठहराया और सजा भी दी। इससे पहले उन्होंने एक वकील के मुंशी को बाहर शौच करने पर उठक बैठक लगवाई थी।
वकील बोलते रह गए
इससे पहले एक वकीलों ने पीछे से उनका हाथ पकड़ लिया तो उसे झिड़क दिया। वकील कहते रहे… रहने दीजिए, रहने दीजिए, मगर वह नहीं माने। तहसील परिसर में धरने पर बैठे अधिवक्ताओं के पास जब एसडीएम गए तो उन्होंने कहा कि नारेबाजी की आवाज उनके चौंबर में नहीं आनी चाहिए।

इस पर वकीलों ने कहा कि कांवड़ लेकर गुजर रहे श्रद्धालुओं के डीजे से तो बहुत शोर होता है। इस पर एसडीएम ने कहा कि वह यह भी देखेंगे। तब तक वकीलों ने मुंशी से उठक-बैठक कराने का मुद्दा उठा दिया। साथ ही यह भी कहा कि जब शौचालय गंदे पड़े हैं तो लघुशंका के लिए कोई व्यक्ति कहां जाएगा। इतना सुनते ही एसडीएम ने इसके लिए अपने को जिम्मेदार मानते हुए पूछ लिया कि तहसील में सबसे बड़ा अधिकारी कौन? मौजूद लोगों ने जवाब में कहा- एसडीएम। इतना कहते ही उन्होंने उठक बैठक लगानी शुरू कर दी। इससे वकीलों समेत अन्य उपस्थित लोग हैरान रह गए। करीब 40 सेकंड के पूरे वाक्य के बाद तहसील बार अध्यक्ष सुभाष शुक्ला ने उनसे माइक लेकर खेद जताया।

 

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर सिटिजन फोरम ने उठाई लंबे समय से जमे अफसर-कर्मचारियों के तबादले की मांग

यहां से शेयर करें