Purvanchal Expressway Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में दर्दनाक हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 8 घायल; ट्रक चालक फरार

Purvanchal Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रायबरेली से आजमगढ़ जा रही मजदूरों से भरी पिकअप वाहन को अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव कार्य के दौरान कोहरे में ही एक और हादसा हुआ, जिसमें मुर्गों से लदी पिकअप का चालक घायल हो गया।

हादसा दोस्तपुर थाना क्षेत्र के किलोमीटर 153.500 के पास हुआ। पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर जा रहा था। ट्रक की टक्कर से पिकअप अनियंत्रित होकर MBCB (मेटल बीम क्रैश बैरियर) से टकरा गई और पलट गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान
• अजय कुमार (30, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) — घटनास्थल पर मौत
• किसन पाल (30) — घटनास्थल पर मौत
• रजोली (35, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) — अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में दम तोड़ा

घायल मजदूर
घायलों में अशोक (40), नरेश पासी (45), रामप्रसाद (40), विनोद (40), दिलीप (35), राजेश (40) और राजू (30) शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर CHC से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बचाव कार्य में दूसरा हादसा
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घने कोहरे में सुल्तानपुर से बिहार जा रही मुर्गों से लदी एक अन्य पिकअप (चालक सलमान, निवासी खोरपुर बुजुर्ग, अमेठी) ने पहले सेफ्टी कोन को टक्कर मारी और फिर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से जा भिड़ी। इसमें चालक सलमान घायल हो गया, जिसे अकबरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

दोस्तपुर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलते ही ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे एक्सप्रेसवे पर हादसे बढ़ गए हैं। पुलिस ने चालकों से अपील की है कि कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं और सतर्क रहें।

यहां से शेयर करें