नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में रफ्तार के कहर ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक इंस्पेक्टर की जान ले ली। हादसा पंजाबी बाग इलाके के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास रविवार सुबह हुआ। इसमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की मौत हो गई।
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि जगबीर सिंह रोहतक रोड से जा रहे थे और उनकी गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आई, जिसके बाद वह कार से बाहर आ गए। कार का ड्राइवर कार में बैठा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर कार में टक्कर मार दी। इसकी चपेट में जगबीर सिंह आ गए।
यह भी पढ़े : दिल्ली में फैल रही डेंगू वायरस की घातक स्ट्रेन,5 साल का टूटा रिकॉर्ड
इंस्पेक्टर जगबीर सिंह इन दिनों सिक्योरिटी यूनिट में तैनात थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है। हालांकि इस बात का पता भी नहीं चल पाया है कि वह अपनी ड्यूटी खत्म कर जा रहे थे या फिर कहीं और जा रहे थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में रखवा दिया गया है।