Punjab News: जनता भय और खौफ से में जी रही, लेकिन भगवंत मान सरकार मस्त: चुग

Punjab News: पंजाब में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भगवंत मान सरकार पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने जमकर हमला बोला | पंजाब में आये दिन हो रहे गैंगवार , आम नागरिकों पर हमले , टार्गेट किलिंग , राजनेताओं की हत्या की घटनाएँ बढ़ती जा रही है |  चुग ने कहा कि आज पंजाब के हालात बेहद ही चिंता जनक हैं व्यापारी से लेकर आम जनता तक त्रस्त है पंजाब के अंदर गैंगवार शुरू हो गयी है अपहरण, रंगदारी एक उद्योग बन गया है। पंजाब में लोगों को डरा कर उनसे पैसे मांगे रंगदारी मांगी जा रही हैं | गैंगस्टर जेलों में बैठकर स्टूडियो बनाकर इंटरव्यू दे रहे अपनी नापाक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं | पंजाब की जेलों में हजारों मोबाइल पकड़े जा रहे हैं | कानून और व्यवस्था के ऐसे बदतर स्थिति पंजाब की जनता के लिए चिंता का विषय है लेकिन पंजाब की मान सरकार कानून और व्यवस्था को लेकर गंभीर भी नहीं है और कोई ठोस नीति भी नहीं है |
यह भी पढ़े : Haryana News:उर्जावान नायब सैनी संगठन को एक नई दिशा देते हुए बढ़ाएंगे आगे: CM मनोहर लाल

चुग ने सवाल करते हुए भगवंत मान सरकार से पूछा क्या यही रंगीला पंजाब है जिसका सपना पंजाब की जनता को दिखाया था | सरकार माफिया राज को लगातार बढ़ावा दे रही है चाहे वो खनन माफिया हो , ट्रांसपोर्ट माफिया हो या शराब माफिया या ड्रग्स माफिया | आप सरकार नशे के कारोबार को रोकने और कोई ठोस नीति और प्रबन्धन को लेकर पूरी तरह नाकाम साबित हुई है | पंजाब को इस हालात से निकलना पड़ेगा आज पंजाब की बहादुर पुलिस के हाथ भगवंत मान की सरकार को खोलने पड़ेंगे |

चुग ने कहा कि हाल की हत्या की घटनाएँ, टार्गेट किलिंग पंजाब के लिए चिंता पैदा करती हैं | अपराधी पकड़े नहीं जा रहे  हैं, अपराधियों पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं हो रही है और सरकार केवल पोस्टर वार , झूठे वायदे , पोलिटिकल टूरिज्म ,में मस्त है व्यस्त है | पंजाब की जनता से जिस राजनैतिक छलावे से आम आदमी पार्टी ने वोट लिया था आज वो अपने वायदों से मुकरे भी हैं और हालात को ठीक करने के लिए ठोस इच्छा शक्ति का अभाव भी  है |

यहां से शेयर करें