Punjab:एएसआई और हवलदार 5 हजार लेते पकड़े

Punjab:पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही। अपनी मुहिम के अंतर्गत थाना डेहलों, जिला लुधियाना में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) सुरजीत सिंह और जगप्रीत सिंह, हवलदार को 5000 रुपए की रिश्वत मांगने और लेते हुए पकड़ा गया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाजिमों को शिकायतकर्ता आत्मा सिंह निवासी साइआं कलाँ जिला लुधियाना की शिकायत पर गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : Jewar News:कहासुनी हुई तो पत्नी की हत्या कर शव नदी में फेंका

उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना रेंज के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पुलिस कर्मचारियों ने एन. डी. पी. एस. केस में गिरफ्तार किये उसके लडके का मोटरसाईकल छोडने के एवज में 20,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी परन्तु सौदा 10,000 रुपए में तय हुआ है। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उक्त हवलदार ने ए. एस. आई की तरफ से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 5000 रुपए पहले ही ले लिए हैं।

यह भी पढ़े : पहले देते थे लोगों को लालच फिर D-mart, Big basket, Big Bazar के नाम पर करते थे ठगी

प्रवक्ता ने आगे बताया कि लुधियाना रेंज की विजीलैंस टीम ने उक्त दोनों पुलिस मुलाजिमों को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही काबू कर लिया। इस सम्बन्धी दोनों दोषियों के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

यहां से शेयर करें