गरीबों के घर रात में रुकेंगे जनप्रतिनिधिः जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने की पहल…
आमतौर पर चुनाव के समय जनता के बीच जाकर वोट मांगने वाले जनप्रतिनिधि गरीबों के घर जाना पसंद नहीं करते, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश हुए हैं कि जनप्रतिनिधियों को गरीबों के घर जाना भी होगा, खाना भी होगा और रात भी गुजारनी होगी। जैसे ही यह ऊपर से निर्देश दिए गए तुरंत जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इसका पालन शुरू कर दिया। वे अपने विधानसभा क्षेत्र में गरीब के घर पहुंचे और उनके साथ एसडीएम अभय सिंह भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने खाना भी खाया और लोगों की समस्याएं भी सुनी।
यह भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्तीः परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा
इससे पहले भी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जनता के बीच जाते रहे हैं। अपने क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से हो इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इतना ही नहीं लोगों के घर जाना और उनकी समस्याएं सुनकर उसका निस्तारण करना उनकी एक खूबी में से एक है। फिलहाल धीरेन्द्र सिंह ही ऐसे विधायक है जिन्होंने इसी शुरूआत की है।