Delhi News: दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत की अध्यक्षता में शनिवार को प्रदेश कार्यालय में किसान मोर्चा की संगठनात्मक बैठक हुई। इसमें प्रदेश सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बड़ी संख्या में आए हुए किसान प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
Delhi News:
डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि धारा 74/4 के तहत भूमिहीनों को कृषि करने के लिए जो भूमि दी गई थी, उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल सरकार की कमियों को घर-घर तक पहुंचाने में इस बार किसान भाइयों का भी एक अहम रोल होगा, क्योंकि वो केजरीवाल सरकार द्वारा सताए हुए हैं। उन्हें हर सुविधा से दूर रखा गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में साहिब सिंह वर्मा के बाद किसानों के हित में काम नहीं किया गया लेकिन भाजपा इस बार सरकार में आते ही किसानों को उनका हक दिलाकर रहेगी।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा की दिल्ली में सरकार बनने के बाद दिल्ली देहात के गांवों का विकास होगा, सड़कों की बेहतर मरम्मत होगी, किसानों को बिजली सरल तरीके से दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी एवं कृषि यंत्र की खरीद पर विशेष रूप से सब्सिडी का प्रावधान किया जाएगा।
Delhi News:
सचदेवा ने कहा कि गांवों की आबादी में हाई टेंशन तारों की समस्या है, जिसका समाधान किया जायेगा। दिल्ली देहात के किसानों को अभी तक केजरीवाल सरकार ने किसान का दर्जा नहीं दिया है, इसलिए भाजपा की सरकार बनते ही पहले किसानों को उनका दर्जा दिया जाएगा और जो अधिकार केजरीवाल सरकार ने उन्हें नहीं दिए हैं, उसे हम सुनिश्चित करेंगे।
Delhi News: हमारी लापरवाही हमें खतरे में डाल रही: धनखड़
दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता रविवार को झुग्गी क्लस्टरों में करेंगे रात्रि प्रवास
दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने आज घोषणा की कि पार्टी के झुग्गी विस्तार अभियान के अंतर्गत दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता 15 दिसम्बर को झुग्गी क्लस्टरों में रात्रि प्रवास करेंगे।दिल्ली में कल भाजपा कार्यकर्ता लगभग एक हजार झुग्गी क्लस्टरों में प्रवास करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और निगम पार्षद भी प्रवास करेंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा पूर्वी दिल्ली झिलमिल में, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम आराम बाग में, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता बादली में, सभी सांसद, विधायक, पार्षद अपने चुनाव क्षेत्र से जुड़ी झुग्गी बस्ती में 27 प्रमुख नेताओं के साथ प्रवास करेंगे।