महिलाओं को भयमुक्त, सुरक्षित और स्वावलंबी माहौल दें :केशव चौधरी

Ghaziabad news अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) केशव कुमार चौधरी ने शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत नगर, ग्रामीण और ट्रांस हिंडन जोन में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने की दिशा में सरकार की गंभीर पहल है। प्रत्येक पुलिसकर्मी की यह जिम्मेदारी है कि वे महिलाओं को पूरी सुरक्षा और सम्मान देने के लिए सजग व संवेदनशील रहें।
उन्होंने कहा कि महिला संबंधी शिकायतों पर त्वरित, संवेदनशील और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए ताकि समाज में भयमुक्त और भरोसेमंद वातावरण निर्मित हो सकें।
उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों में सुरक्षा उपकरण, संवाद कक्ष, सीसीटीवी निगरानी और डाटा रजिस्टरों का गहन अवलोकन करते हुए महिला हेल्प डेस्क सक्रिय रूप से कार्यरत रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त,थाना प्रभारी और मिशन शक्ति केंद्रों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें