कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: न्यूनतम मजदूरी के लिए भी देना पड़ रहा धरना

Greater Noida News । जनपद  के उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारी की न्यूनतम वेतन 26 हजार  एवं पेंशन 10000 किए जाने तथा कार्यालय स्थल पर सुरक्षा, सरकारी नौकरियों में भर्ती, ओं पी एस, ठेका श्रमिकों को पक्का करने, असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी कामगार, भवन निर्माण मजदूर, पल्लेदार, गिगं वर्कर्स, ई रिक्शा चालक व परिचालक, घरों की फीस रेट कामगार, कचरा प्रबंधन कामगार आदि को वेतन, सामाजिक सुरक्षा के लिए और चार मजदूर विरोधी लेबर कोड़ों के खिलाफ   शनिवार को को प्रात: 11:00 बजे जनपद गौतम बुध नगर के मजदूर/ सीटू कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन देंगे।
उक्त प्रदर्शन की तैयारी के लिए सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर द्वारा पिछले कई दिनों से व्यापक अभियान चला रखा है, जिसके तहत शुक्रवार को भी कई जगह नुक्कड़ सभा, नुक्कड़ नाटक, पर्चा वितरण व जनसंपर्क कर जनपद के मेहनतकश मजदूरों/कामगारों से प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की गई। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर ने बताया कि प्रदर्शन में सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद कामरेड तपन सेन सहित सीटू के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे और प्रदर्शन को संबोधित करेंगे।

 

यह भी पढ़े : क्या आप जानते है, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नही बिक रहे आवासीय भूखंड!

यहां से शेयर करें