प्रॉपर्टी के बढ़ते दाम डीलरों की जान पर पड़ रहे भारी, देखिए किस तरह से फॉर्च्यूनर में जलायी लाश ताकि लगे हुआ हादसा

Greater Noida: थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत फॉर्च्यूनर गाड़ी में जले हुए शव की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, दोनों ने लूट के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपियों से घटना में प्रयोग किया गया आलाकत्ल, उसके सोने के आभूषण, नगदी आदि बरामद किए हैं।  मृतक प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता था और हत्या को अंजाम देने वाले उसके जान पहचान वाले थे। हत्या से पहले तीनों ने एक साथ बैठकर बीयर पी थी और नशे के बाद ही घटना को अंजाम दिया।

Screenshot

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत जली हुई फॉर्च्यूनर कार में एक व्यक्ति का ड्राइवर सीट पर शव मिला था, जिसकी पहचान संजय यादव पुत्र धर्म सिंह यादव निवासी एफ 108 नेहरू नगर गाजियाबाद के रूप में की गई। मृतक के भाई द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया कि उसकी जान पहचान वाले दो अज्ञात व्यक्तियों ने लूट के इरादे से उसके भाई की हत्या की है। मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए विशाल राजपूत पुत्र धर्म सिंह निवासी ई 296 कन्हैया नगर गाजियाबाद तथा जीत सिंह पुत्र अतर सिंह भरतपुर राजस्थान के रूप में की।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने लूट के चलते संजय की पहले हत्या की और फिर बाइक से पेट्रोल निकाल कर उसके शव को ड्राइवर सीट पर रखकर फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लगा दी, जिससे उसकी पहचान ना हो सके और उससे दो सोने की अंगूठी, एक कड़ा ,चेन ,6250 रुपए आदि सामान लूटा था,जो पुलिस ने उनसे बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्त उसे जानते थे ,और उन्हें पता था कि इसके पास प्रतिदिन पैसा रहता है, और सोने के आभूषण पहना है, क्यों ना इसकी हत्या कर, आभूषण लूट लिया जाए और नगदी लूट ली जाए ।

UP News: रामकिंकर जी का संपूर्ण जीवन विशिष्टता का प्रतीक : योगी

 

 

यहां से शेयर करें