ग्राम चौपाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर कलैक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Firozabad news : गॉव की समस्या, गाँव में समाधान का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व में जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली जनता की जन समस्याओं का निस्तारण व निराकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर विकास खण्डों में दो-दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया था , जिसमें जिला स्तरीय व ब्लाॅकस्तरीय अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर प्रभावी निस्तारण किया गया। जनपद में अब तक 792 ग्राम चैपालों का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया गया , जिनमें प्राप्त कुल शिकायतें 2056 का निस्तारण किया गया।
        चौपाल के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यक्रमों का अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन भी किए जाते है।  शनिवार को कलैक्ट्रेट परिसर में सभी विभागों की स्टाॅल लगाकर क्षेत्रीय सासंद डा0 चन्द्रसैन जादौन की अध्यक्षता व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल की पहली वर्षगांठ को भव्यतापूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम में कृषि विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन एवं दिव्यांगजन, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, राजस्व विभाग, बेसिक शिक्षा, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
Firozabad news
  ग्राम प्रधान कंथरी समेत अन्य प्रधान हुए सम्मानित  –   
   कार्यक्रम के दौरान जनपद के अच्छे कार्य करने वाले विकास खंड अरांव के  ग्राम प्रधान कंथरी इजी. प्रदीप कुमार समेत ग्राम प्रधानोें, ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक प्रदीप पाण्डेय ने किया । इस मौके पर क्षेत्रीय सासंद चंद्रसेन जादौन, ब्लाॅक प्रमुख जसराना संध्या राजपूत, ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद लक्ष्मी नारायण यादव, ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत , जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
Firozabad news
यहां से शेयर करें