shikohabad news : ज्वैलर्स एसोसिएशन शिकोहाबाद की नवगठित कमेटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा तथा विशिष्ठ अतिथि महावीर वर्मा रहे । इस दौरान अतिथियों का स्वागत सम्मान मूमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया । इसके उपरांत कमेटी द्वारा बुजुर्ग लोगों का भी माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रशासन हर व्यापारी के साथ खड़ा हुआ है। कोई भी अराजक तत्व वारदात करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है । वहीं नगर में सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जा चुके हैं, जिससे अपराधियों को तुरंत पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
shikohabad news :
संगठन के अध्यक्ष आशीष तोमर मनु ने कहा कि ज्वेलर्स एसोसिएशन हर स्वर्णकार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा हुआ है। महासचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि कई वर्षों से ज्वेलर्स एसोसिएशन की कमेटी नहीं बन पा रही थी, लेकिन स्वर्णकारों के प्रयास से आज कमेटी का गठन किया गया है तथा किसी भी ज्वेलर्स के साथ कोई घटना होती है तो पूरी कमेटी उनके साथ खड़ी हुई है। इस मौके पर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष तोमर , महामंत्री अंकुर वर्मा, कोषाध्यक्ष आदित्य सिंह, कोषाध्यक्ष नितिन कुलश्रेष्ठ, भानु चंदेल, अभिषेक वर्मा, अमित गुप्ता, शोभित गोयल, अमित शाह, शशिकांत सोलंकी, विशाल गोयल, पीयूष कांत ठाकुर, सागर अग्रवाल, विक्रम सोलंकी, वरिष्ठ कवि अनिल बेधड़क, दिलीप चंदेल, अतुल वर्मा, आकाश तोमर , नितिन चौहान, दीपांशु चौहान, राजकुमार वर्मा, नवीन तोमर, संजीव गुप्ता, सौरभ वर्मा, अमरदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे । अंत में महासचिव अंकुर वर्मा ने आए अतिथियों एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त किया ।
shikohabad news :