किसान एक रहे तो ही होगा समस्याओं का समाधान: बिजेंद्र सिंह

भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर मोदीनगर तहसील में भारी हुंकार
ghaziabad news  भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मोदीनगर तहसील परिसर में शनिवार को मासिक पंचायत का आयोजन किया।
भाकियू प्रदेश उपाध्यक जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्षपवन चौधरी (दुहाई),युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान पंचायत में भाग लिया और क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसान एकजुट होकर संघर्ष करें तो ही समस्याओं का समाधान होगा। एकता ही संगठन की और हमारी सबसे बड़ी ताकत है। एकता बनाए रखें। किसान पंचायत में बिजली विभाग और पुलिस विभाग की अनैतिक कार्रवाई का विरोध किया गया।
पंचायत में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,पवन चौधरी,संजीव चौधरी,छोटे चौधरी ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की।
उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा फसल बेचकर कम चलाए, जमीन को बिल्कुल न बेचा जाए। जमीन किसान की आत्मा है,जमीन के बिना किसान जिंदा नहीं रहेगा।

ghaziabad news

सरकार किसानों की जमीन हड़पने की साजिश रच रही है। फसल और नस्ल बचाने के लिए एक रहेंगे तो मजबूत रहेंगे। किसान को उसकी फसल का दाम नहीं दिया जा रहा, किसानों को कमजोर करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान कुछ युवा किसानों को संगठन की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई।
पंचायत के बाद संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम मोदीनगर को ज्ञापन देकर समाधान कराने की मांग की गई।
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की प्रमुख 10 समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया गया।जिनमें मुख्य रूप से दस मांग है।
किसानों की यह प्रमुख रही समस्याएं
बकाया गन्ना भुगतान ब्याज समेत तत्काल दिलाया जाए। आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाया जाए, बिजली के जर्जर तारों और ट्रांसफार्मरों बदले जाएं। टूटी हुई सड़के रिपेयर या नई बनवाई जाए,गन्ना किसानों को राहत दें। नहरों की साफ-सफाई किसानों की फसलों की सिंचाई की व्यवस्था कराएं। किसानों को फसलों की बुआई का समय है। डीएपी और यूरिया खाद,बीज आदि उपलब्ध कराया जाए। किसानों के ट्यूबवेल /नलकूपों से पंखे/मोटर चोरी की वारदातों पर तत्काल अंकुश लगाएं। बुजुर्ग पेंशन 06 महा से बंद है,शुरू कराई जाए। गांवों से मृतक पशु उठाने के लिए चार से पांच हजार रुपए की मांग होती है, उसे तुरंत बंद किया जाए।
मोदीनगर में नगर पालिका के जरिए कूड़ा के लिए 150 रुपए लिए जा रहे है उसे बंद करने समेत अन्य समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया।
मासिक पंचायत में यह रहे मौजूद
इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, यशवीर सिंह, पवन चौधरी, संजीव (ढींडार), पिंटू चौधरी,सिंटू नेहरा,लक्षित तेवतिया, दीपक तेवतिया, गौरव तेवतिया, अजित चौधरी, सचिन तेवतिया, सतेंद्र तेवतिया, अंकुश तेवतिया,अभिषेक चौधरी, लाला राम बापू, विनोद चौधरी, सुधीर कुमार(रोरी),चंद्रपाल पहलवान, अंसार अली, बिल्लू, रमेश, आलोक चौधरी, खालिद अली, तेजिंदर, सुनील चौधरी, सचिन प्रधान, अर्श मलिक, डॉ नजर (नाहल),डॉ आसिफ , आजाद फौजी की टीम,महेंद्र सिंह तेवतिया समेत भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें