फ्लैट बायर्स की समस्याओं का निस्तारण नही, प्राधिकरण ने बिल्डर को भेजा नोटिस

 

फ्लैट बायर्स की शिकायतों पर नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी अपार्टमेंट के बिल्डर गार्डेनिया एम्स डेवलपर को नोटिस भेजा गया है। बिल्डर को निर्देश दिया है कि बायर्स की जल्द शिकायतों का निस्तारण नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकरण के नियोजन विभाग की ओर से ये नोटिस जारी किया गया है। सोसाइटी की अपार्टमेंट एसोसिएशन ने बिल्डर पर सुविधाएं नहीं देने, रजिस्ट्री नहीं कराने सहित अन्य शिकायतें आईजीआरएस पोर्टल और नोएडा प्राधिकरण में की थी। एओए की तरफ से कहा गया है कि बिल्डर ने परियोजना में फ्लैट बेचे और उसकी धनराशि ले ली, लेकिन प्राधिकरण का बकाया भुगतान जमा नहीं किया। इसको लेकर तीन साल पहले प्राधिकरण की तरफ से एस्क्रो एकाउंट खोलने के भी निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद बिल्डर ने यह एकाउंट नहीं खोला।

यहां से शेयर करें