Firozabad news : मंगलवार को कलैक्ट्रेट में आयोजित जिला उद्योग बन्धु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने जनपद के उद्यमियों की एक-एक समस्याओं को सुना और उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि प्राथमिकता पर उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारित कराए। बैठक के दौरान जनपद के सभी उद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से जनपद में औद्योेगिक विकास को बढाने व जनपदवासियो को और अधिक रोजगार सृजन करने पर विचार विमर्श करते हुए उद्यमियों को आश्वस्त किया कि जनपद में औद्योगिक विकास को बढावा देने के लिए उनको जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
Firozabad news
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या को जाना, जिसमें अधिकतर निर्देशों का अनुपालन हो जाने पर बैठक एजेण्डा से उन बिन्दुओ को हटाए जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड पर उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीसीडा की अनेकों समस्याओं आवासीय काॅलोनी में जल भराव, नालियां टूटी होना, पेयजल, इण्टरलाॅकिंग न होने से नए रोडों का कटाव लम्बे समय से चलीं आ रही दो टयूबेलों की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने गत बैठक में यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देश दिए थे, जिसकी प्रगति में बैठक में उपस्थित यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबन्धक व वरिष्ठ प्रबन्धक सिविल ने अवगत कराया कि उनके द्वारा उपरोक्त कार्यों के लिए 357 लाख का स्टीमेट बनाया गया है जो यूपीसीडा मुख्यालय कानपुर को प्रेषित किया गया है।
बैठक में द एसोसिएशन आफ इण्डस्ट्रीज आनर्स के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने भी औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड पर उद्यमियों की समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया । उद्यमियों द्वारा राजा का ताल से शहर की ओर आने वाले रोड के दोनों किनारो पर जल भराव और अतिक्रमण होने से अवगत कराया और मुख्य चौराहों पर सौन्दर्यीकरण की मांग की, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित एक्सईएन पीडल्ब्यूडी को निर्देश दिए कि नगर निगम के सहयोग से जल भराव को दूर कराते हुए चैराहों का सौन्दर्यीकरण कराए। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबन्धक श्यौदान सिंह, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं, इन्द्रप्रस्थम के कार्यकारी अध्यक्ष रामाकांत यादव, कमल सिंह आदि उद्यमी उपस्थित रहें।
Firozabad news