प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी ने नगर निगम के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

ghaziabad news  उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव व गाजियाबाद के नोडल अधिकारी अमृत अभिजात ने मंगलवार को गाजियाबाद नगर निगम के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने सीनियर सिटीजन केयर सेंटर सहित कई चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति जानी और अधिकारियों को जनसहभागिता के साथ ‘ग्रीन गाजियाबाद’ के लिए संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने संजय नगर स्थित नगर निगम नर्सरी का दौरा कर वन विभाग और उद्यान विभाग की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर डॉक्टर अनुज (प्रभारी, उद्यान विभाग) ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मानसून सीजन में 1,13,000 पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया है।

यहां से शेयर करें