मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला अमृत कलश सम्मान

Modinagar news  :  श्री पितांबरा विद्यापीठ सीकरी तीर्थ के अधिष्ठाता व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद भारत आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ केएन मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल को शोल ओढाकर व अमृत कलश सम्मान से सम्मानित किया है।
चंद्रशेखर शास्त्री ने बताया कि यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण व इस धरा को प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि हमारी विद्यापीठ आगामी जुलाई माह से विद्यालय में पर्यावरण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को अमृत कलश छात्र सम्मान और अमृत कलश छात्रवृत्ति से सम्मानित करेगी।

यहां से शेयर करें