डीजीआर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या व शिक्षक सम्मानित

modinagar news शिक्षा संस्थान प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय शिक्षक संघ ने शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर नेहरु नगर में एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी और कहा कि मोदी सरकार सभी की शिक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।
शिक्षक को समाज में सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है क्योंकि शिक्षक भावी पीढ़ी को ज्ञान प्रदान कर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करता है। इसलिए शिक्षक को भी चाहिए कि वह अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहकर छात्रों के सम्मुख अच्छे आदर्श प्रस्तुत करें। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अठहत्तर स्कूलों के 350 शिक्षकों, प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधको को सम्मानित किया गया। जिन्हें सम्मानित किया उनमें विद्यालय के प्रबंधक गुलबीर सिंह, प्रधानाचार्या डॉ सोनल चौधरी, प्रवक्ता गुड्डू गुप्ता, शिक्षक नीरज शर्मा, रचना शर्मा का नाम शामिल है।

यहां से शेयर करें