shikohabad news : प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेड यानी सीए परीक्षा के नतीजों में सफलता हासिल कर शिकोहाबाद क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रिंस अग्रवाल ने अपने बाबा के साथ-साथ अपने पिता को भी गौरवान्वित किया है । उसकी सफलता पर व्यापारियों तथा अन्य लोगों ने बधाई दी है । शिकोहाबाद नगर के बड़ा बाजार में रहने वाले प्रिंस अग्रवाल ने सीमित संसाधनों में भी सफलता हासिल की है । सीए बने प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि उसने 10 वी और 12वीं की परीक्षा ज्ञानदीप स्कूल में पास करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली और दिल्ली से ही सीए की कोचिंग ली । इसके बाद घर पर लगातार मेहनत के बाद उनकी मेहनत इस मुकाम तक पहुंची। स्व. अशोक कुमार अग्रवाल के नाती प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अजय कुमार अग्रवाल, चाचा मनीष कुमार अग्रवाल, माता प्रिया अग्रवाल को देते हैं । प्रिंस की बहन रितिका एलएलबी नोएडा से कर रही है, वहीं भाई प्रांजल रांची से बीटेक व तुषार सीए का कोर्स कर रहा है। इधर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता उर्फ जोनू, अंशू गुप्ता, लकी अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, संजीवबाबू जैन एडवोकेट सहित अन्य ने प्रिंस को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी है ।