Haryana:18 जून को बूथ स्तर पर 11 बजे सुनी जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘मन की बात’’ – डॉ संजय शर्मा
1 min read

Haryana:18 जून को बूथ स्तर पर 11 बजे सुनी जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘मन की बात’’ – डॉ संजय शर्मा

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ 18 जून को 11 बजे बूथ स्तर पर सुनी जाएगी। पहले यह कार्यक्रम 25 जून को होना था। क्योंकि मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को होती है लेकिन इस बार विशेष परिस्थितियों के कारण यह 18 जून को होगी।

डा. संजय शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के जरिए भारत के करोड़ों लोगों से जुड़ते हैं। राजनीति से अलग हटकर ये कार्यक्रम जनभावनाओं से प्रेरित होता है। इस कार्यक्रम में अभी तक देश के कई अविस्मरणीय किस्से साझा हुए हैं। आम लोगों को अपने कार्यों के लिए देश-दुनिया में पहचान मिली है। श्री शर्मा ने बताया कि 21 जून को योग दिवस है। प्रदेश के 4400 शक्ति केंद्रों पर संस्थाओं के सहयोग से योग दिवस मनाया जाएगा। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस को बूथ स्तर पर मनाया जाएगा।

यह भी पढ़े : हरियाणा विस अध्यक्ष ने देश के विधायकों को सिखाए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के गुर

 

डा. शर्मा ने कहा कि भाजपा जिला स्तर पर 25 जून को आपातकाल के रूप में मनाएगी। इस दौरान गोष्ठियों व कार्यक्रमों के जरिए लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस की मानसिका के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी के अलोकतांत्रित निर्णय के कारण देश के बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। यह सब जानकारी हमारी नई पीढ़ी को होनी चाहिए।

डा. शर्मा ने बताया कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को मंडल स्तर पर बड़ी स्क्रीन लगाकर सुनने की व्यवस्था की है। डा. संजय शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा ने देश व प्रदेश स्तर पर महाजनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जा रहे

हैं।

यहां से शेयर करें