Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी कल यानी मंगलवार को नामाकंन करने जा रहे है। पीएम यहां से लगातार जुड़े रहते हैं। फिर चाहे वह विधानसभा का चुनाव हो या फिर लोकसभा का। पीएम मोदी ने हर बार यहां के जनता के साथ सीधा संवाद किया है और इस धार्मिक नगरी के महत्व को दुनिया के सामने भी साझा किया है। एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अहम बात यह है कि 14 मई को अपने नामांकन से ठीक पहले पीएम मोदी एक बार फिर वही काम करने वाले हैं जो उन्होंने अपने दोनों पूर्व चुनावों के दौरान किया है। दरअसल ये काम है बाबा काल भैरव के दर्शन और आशीर्वाद। बता दें कि पीएम मोदी अपने नामांकन से पहले काशी स्थित बाबा काल भैरव के दर्शन करेंगे। आइए जानते हैं कि आखिर उनके चुनाव लड़ने और बाबा काल भैरव के दर्शन करने के बीच क्या है खास कनेक्शन।
यह भी पढ़े : टोयोटा कार पर लगा पकिस्तान का झंडा, नोएडा की मदरसन कंपनी ने इस व्यक्ति को बेची थी कार
क्यों बाबा काल भैरव का दर्शन पीएम मोदी के लिए बहुत जरूरी
वैसे तो देवी देवताओं या फिर धार्मिक स्थलों से पीएम मोदी का पुराना रिश्ता रहा है। लेकिन वाराणसी पीएम मोदी के और भी करीब है क्योंकि यहीं से उन्होंने लोकसभा की दहलीज पार की है। इस दहलीज को पार करने में बाबा काल भैरव का बड़ा रोल रहा है। दरअसल ये माना जाता है कि काशी में किसी भी उच्च पद पर काबिज होना है तो बाबा काल भैरव का आशीर्वाद जरूर लेना होगा।
बाबा काल भैरव की मान्यता क्यों है
काशी के प्राचीन काल भैरव को लेकर एक खास मान्यता है। मैदागिन क्षेत्र बने इस मंदिर बाबा काल भैरव बिराज रहे हैं। खास बात यह है कि काल भैरव को काशी का कोतवाल भी कहा जाता है। यही कारण है कि काशी में काल भैरव की मंजूरी के बिना कोई भी बड़ा पदभार ग्रहण नहीं कर सकता. किसी भी उच्च पद पर काशी में जगह बनाने के लिए बाबा काल भैरव का आशीर्वाज और इजाजत दोनों लेना होता है। यही कारण हैं कि पीएम मोदी अपने दोनों ही लोकसभा चुनावों में यहां नामांकन भरने से ठीक पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। माना जाता है कि यहां पर काल भैरव बाबा काशी विश्वनाथ के सेनापति के तौर पर तैनात हैं। ऐसे में सांसदी का चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी यहां आकर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं।
14 मई को पीएम मोदी इस वक्त करेंगे काल भैरव के दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो 13 मई को ही वाराणसी पहुंच जाएंगे। इस दौरान उनका एक भव्य रोड शो भी होगा, इसमें मिनि इंडिया की झलक भी देखने को मिलेगी। वहीं दूसरे दिन यानी 14 मई को पीएम मोदी अपना नामांकन भरेंगे। नॉमिनेशन का वक्त दोपहर करीब 12 बजे हैं।