Mann Ki Baat LIVE: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज “मन की बात” के 129वें एपिसोड के जरिए देशवासियों से सीधे संवाद किया। यह इस साल का अंतिम एपिसोड है। प्रधानमंत्री ने 2025 में भारत की प्रमुख उपलब्धियों, चुनौतियों और देशवासियों के योगदान पर प्रकाश डाला और युवाओं के लिए नए अवसरों की जानकारी साझा की।
Mann Ki Baat LIVE:
कश्मीर का गौरवशाली अतीत
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के जेहनपोरा का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि वहां लोग बरसों से ऊंचे टीले देखते आए थे। वैज्ञानिक अध्ययन में पता चला कि ये प्राकृतिक टीले नहीं, बल्कि किसी बड़ी इमारत के अवशेष हैं। इस खोज के दौरान कश्मीर से हजारों किलोमीटर दूर फ्रांस के एक म्यूजियम में पुराने चित्रों में बारामूला के तीन बौद्ध स्तूप नजर आए। इस तरह कश्मीर का गौरवशाली अतीत हमारे सामने आया।
काशी तमिल समागमम और भाषा की ताकत
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में आयोजित ‘काशी तमिल समागमम’ का उल्लेख किया। इस दौरान तमिल सीखने पर विशेष जोर दिया गया और “तमिल सीखें-तमिल कराकलम” अभियान के तहत वाराणसी के 50 से अधिक स्कूलों में कैंपेन चलाए गए। पीएम मोदी ने कहा कि तमिल भाषा दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। युवाओं में भाषा के प्रति रुचि और सीखने का उत्साह भारत की एकता का प्रतीक है।
युवाओं के लिए नेतृत्व के अवसर
प्रधानमंत्री ने युवाओं की जिज्ञासा का समाधान ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के माध्यम से बताया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस, 12 जनवरी को आयोजित होगा और पीएम मोदी इसमें हिस्सा लेंगे।
मोइरांगथेम सेठ, मणिपुर का युवा उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “जहां चाह, वहां राह।” बिजली की कमी वाले क्षेत्र में उन्होंने लोकल सॉल्यूशन अपनाते हुए सोलर पावर का उपयोग किया। सरकार इस योजना में 80,000 रुपये की सब्सिडी भी देती है।
स्वदेशी उत्पाद और सांस्कृतिक उपलब्धियां
प्रधानमंत्री ने 2025 में भारत की आस्था और संस्कृति की उपलब्धियों पर गौर किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन और अयोध्या में राम मंदिर में झंडा फहराने जैसी घटनाओं ने देशवासियों को गर्व महसूस कराया।
उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों के उत्साह की भी सराहना की। देशवासियों ने भारतीय मेहनत से बने उत्पादों को खरीदकर देश की अर्थव्यवस्था और आत्मविश्वास को बढ़ाया।
वाइल्डलाइफ और विज्ञान में प्रगति
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने साइंस और स्पेस के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई। शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने।
पर्यावरण सुरक्षा और वाइल्डलाइफ संरक्षण में भी महत्वपूर्ण पहल हुई। भारत में चीतों की संख्या अब 30 से अधिक हो गई है।
खेल और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां
2025 में खेलों के क्षेत्र में भारत ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जबकि महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
भारतीय बेटियों ने विमेंस ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा पैरा-एथलीट्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर यह साबित किया कि मजबूत इरादों वाले व्यक्ति किसी बाधा से नहीं रुक सकते।
कच्छ के रणोत्सव में लोक संस्कृति का उत्सव
प्रधानमंत्री ने कच्छ के रणोत्सव का भी उल्लेख किया। इस वर्ष यह कार्यक्रम 23 नवंबर से 20 फरवरी तक आयोजित हो रहा है। इस दौरान कच्छ की लोक संस्कृति, लोक संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प की विविधता प्रदर्शित हो रही है। रणोत्सव के सफेद रण पर चाँदनी की रातें मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं।
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले एक महीने में अब तक 2 लाख से अधिक लोग रणोत्सव का हिस्सा बन चुके हैं, जिसमें देश-विदेश से लोग शामिल हुए हैं।
साल 2026 के लिए संदेश
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को 2026 के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘विकसित भारत’ के संकल्प को और मजबूत बनाना होगा। उन्होंने ‘Fit India Movement’ का भी संदेश देते हुए कहा कि ठंडी के मौसम में व्यायाम करना आवश्यक है।
उन्होंने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा- “साल 2026 इस संकल्प सिद्धि की यात्रा में अहम होगा, आपका और आपके परिवार का जीवन खुशहाल हो। आप सभी को 2026 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
Mann Ki Baat LIVE:

