प्रधानमंत्री ने किया भारतीय रेल की 1600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण

UP News:

• झूसी-प्रयागराज दोहरीकरण और विद्युतीकरण जिसमें गंगा नदी पर महत्वपूर्ण पुल (वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण का हिस्सा)
• महाकुंभ को समर्पित प्रयागराज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 7 रोड ओवर ब्रिज – 375 करोड़ रुपये
• महाकुंभ को समर्पित प्रयागराज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 3 रोड अंडर ब्रिज- 40 करोड़ रुपये
• महाकुंभ को समर्पित प्रयागराज क्षेत्र में 07 विभिन्न स्थानों पर यात्री सुविधा कार्य- 226 करोड़ रुपये
• प्रयागराज जंक्शन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग – 88 करोड़ रुपये
• फाफामऊ, प्रयाग, नैनी, सूबेदारगंज, झूसी, प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर द्वितीय प्रवेश द्वार का विकास कार्य 30 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया| इसी क्रम में उन्होंने भारतीय रेल की 1600 करोड़ की अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया| इसके तहत झूंसी-प्रयागराज लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के साथ गंगा नदी पर बना रेल पुल राष्ट्र को समर्पित किया गया जिसकी लागत 850 करोड़ है| इस परियोजना से महाकुंभ के दौरान भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने में सहायता होगी।

UP News:

इसके साथ प्रयागराज जंक्शन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग भी की गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही और सुरक्षा दोनों बढ़ेगी। महानगरों तक क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। इसी क्रम में सुगम आवागमन के लिए प्रयागराज के आसपास के इलाकों को भी विकास से जोड़ा गया है। करीब 415 करोड़ की लागत से जिले के विभिन्न स्थानों पर 7 रोड ओवर ब्रिज और 3 रोड अंडर ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किए गए हैं। इससे लेवल क्रॉसिंग तो खत्म हुआ साथ ही सड़क और रेल दोनों का सफर और अधिक सुरक्षित हो गया है। कुंभ के दौरान करोड़ों भक्त बिना किसी रुकावट और परेशानी के आ जा सकेंगे।

मीत हेयर ने संसद को बताया पंजाब सरकार ने हादसे में होने वाली मौतों में 47 प्रतिशत कमी कैसे की, सुनकर सांसद रह गए दंग

UP News:

इसके अलावा करीब 226 करोड़ की लागत से प्रयागराज जंक्शन, नैनी, झूसी,सुबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज रामबाग जैसे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बनाई गई सुविधाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया गया| ज्ञातहो कि, इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वेटिंग रुम और सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग, पानी और शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रयागराज क्षेत्र में भी यात्रियों की सहूलियत के लिए सुविधाओं का विस्तार किया गया।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा फाफामऊ, प्रयाग, नैनी, सूबेदारगंज, झूसी और प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के रिडेवपलप्ड दूसरे प्रवेश द्वार को भी राष्ट्र को समर्पित किया गया है। इनसे यात्रियों का रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म तक पहुंचना और आसान हो सकेगा।

Greater Noida: प्राधिकरण ने 8 जगहों पर रैन बसेरा बनाए, जीएम प्रोजेक्ट ने लिया जायजा

UP News:

यहां से शेयर करें