धान-97 हजार और गेहूं-82 हजार प्रति हेक्टेयर का मूल्य निर्धारित
1 min read

धान-97 हजार और गेहूं-82 हजार प्रति हेक्टेयर का मूल्य निर्धारित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न फसलों के वित्तमान निर्धारण की बैठक संपन्न
Ghaziabad news :  जनपद में चालू वित्तीय वर्ष-2024-25 के तहत विभिन्न फसलों के प्रति हेक्टेयर के अनुसार रेट निर्धारित कर दिए गए है। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में विभिन्न फसलों के वित्तमान निर्धारण के लिए बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में फसलों के मूल्य निर्धारण के संबंध में विचार-विमर्श कर वित्तीय वर्ष-2024-25 की खरीफ एवं रबी की धान,गन्ना, उद्यान की सभी फसलों, मत्स्य व पशुपालन की फसलें आदि फसलों के रेट निर्धारित किए।
इसके तहत धान का मूल्य 97 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर, गेहूं का मूल्य 82 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर,सरसों व राई-55 हजार रुपए,गन्ना पौधा-1 लाख 80 हजार रुपए, गन्ना पेड़ी-1 लाख 45 हजार 500 रुपए, आम-93 हजार रुपए, अमरूद-92,500 रुपए, आलू-2,51000 रुपए, संकर टमाटर-1,92,600 रुपए, गुलाब-2,99000 रुपए, पपीता- 1,20,000 रुपए एवं 50 मीन वंश व मौन ग्रह एवं उपयोग होने वाले उपकरण प्रति 50 बॉक्स का मूल्य-2 लाख 32 हजार रुपए, मछली पालन-3 लाख रुपए, 2 दुधारू पशु-1 लाख 95 हजार रुपए, 20 प्लस 1 बकरी पालन-84 हजार रुपए, 1000 वर्ड ब्रायलर-3 लाख 97 हजार रुपए और 1000 वर्ड लेयर-12 लाख 83 हजार रुपए मूल्य वित्तीय वर्ष का निर्धारित किया गया हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित किए गए फसलों के मूल्य से किसानों को अवगत करा दिया जाए। ताकि अधिक से अधिक किसान कृषि क्रेडिट कार्ड बनवाकर फसलों पर ऋण प्राप्त कर सकें।
इस मौके पर उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विकास कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी सताक्षी मिश्रा ,जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार तेवतिया,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी पांडेय, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक हिमांशु तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य ऋचा चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी निधि व कई बैंक के प्रबंधक मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें