फुटबॉल मैच में प्रेसिडेंट इलेवन की रोमांचक जीत

meerut news  आईएमए मेरठ के तत्वावधान में रविवार को आयोजित हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में डॉक्टर्स, उनके परिजनों और बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। टूनार्मेंट के मुख्य मुकाबले में आईएमए प्रेसिडेंट इलेवन ने कड़े संघर्ष के बाद सेक्रेटरी इलेवन को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। मुख्य मुकाबले में प्रेसिडेंट डॉ. अनुराग बाजपेयी के नेतृत्व वाली टीम और सेक्रेटरी डॉ. संजीव त्यागी की टीम आमने-सामने थी। मैच में तेज गति, कौशल और बेहतरीन टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
इस दौरान गोल्डन बूट (सर्वश्रेष्ठ स्कोरर): डॉ. विजय सिंह, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: डॉ. अमित उपाध्याय, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: डॉ. अनुराग बाजपेयी, फाइटर आॅफ द मैच: डॉ. पंकज राठौर को चुना गया। सेक्रेटरी इलेवन टीम में डॉ. संजीव त्यागी (कप्तान), डॉ. अमित जयसवाल, डॉ. आशुतोष टंडन, डॉ. पंकज राठौर, डॉ. नवरतन गुप्ता, डॉ. रोहित कांबोज, डॉ. आशु मित्तल, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. एस.एस. गुगलानी, डॉ. रवि राणा, डॉ. सुमित उपाध्याय, डॉ. सतीश अरोड़ा, डॉ. वैभव तिवारी, डॉ. विपिन कुमार कोच: डॉ. एम.के. बंसल े मेंटर: डॉ. एस.के. सूरी रहे वहीं प्रेसिडेंट इलेवन में डॉ. अनुराग बाजपेयी (कप्तान), डॉ. अमित उपाध्याय, अन्वय, डॉ. संदीप सहगल, डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. सौरभ तिवारी, डॉ. रमन जिंदल, डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. विजय सिंह, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. प्रियांक गर्ग, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. सौरभ अग्रवाल रहे। कोच: डॉ. अनुपम सिरोही और मेंटर: डॉ. वी.पी. कटारिया रहे।
बच्चों का मुकाबला: टर्फ टाइटन्स की दमदार जीत
आईएमए फुटबॉल मैदान में 10 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों के बीच रोमांचक मुकाबला भी खेला गया। इसमें टर्फ टाइटन्स ने स्ट्रीट लीजेंड्स को 5-2 से हराया। शानदार पासिंग, टीमवर्क और आक्रामक खेल के दम पर टाइटन्स ने यह जीत दर्ज की। स्ट्रीट लीजेंड्स ने भी शानदार खेल भावना दिखाते हुए दो बेहतरीन गोल किए और पूरे मैच में टक्कर दी। दोनों टीमों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

meerut news

यहां से शेयर करें