डॉ. बीआर आंबेडकर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
डॉ. बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।
On Mahaparinirvan Diwas, I pay homage to Dr. Babasaheb Ambedkar and recall his exemplary service to our nation. His struggles gave hope to millions and his efforts to give India such an extensive Constitution can never be forgotten. pic.twitter.com/WpCjx0cz7b
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2022
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं हमारे राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करता हूं। उनके संघर्षों ने लाखों लोगों को उम्मीद दी और भारत को इतना व्यापक संविधान देने के उनकी कोशिशों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।