कैथोलिक बिशप्स के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
भारतीय कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस (सीबीसीआई) के अध्यक्ष मार एंड्रयूज थाजथ ने पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करने के संबंध में बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया कि आज संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सीबीसीआई के अध्यक्ष और त्रिशूर के आर्कबिशप मार एंड्रयूज थजथ और मेरे सहयोगी और मित्र राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की।
बैठक के बारे में विस्तार से बताते हुए थजथ ने कहा कि पोप को भारत आमंत्रित करने के बारे में यह चर्चा थी। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बताया कि पिछले साल वेटिकन सिटी की अपनी यात्रा के दौरान वह उन्हें पहले ही आमंत्रित कर चुके हैं। सीबीसीआई अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें पोप की यात्रा को जल्द से जल्द संभव बनाने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछली पोप यात्रा 1999 में हुई थी जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और पोप जॉन पॉल द्वितीय आए थे।