President Draupadi Murmu: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के 10वें दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मेधावी छात्रों को मेडल देकर सम्मानति कयिा। 3 हजार 808 छात्रों को डिग्री दी गई। राष्ट्रपति ने कहा- मेरे लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर भगवान के समान हैं। उन्होंने कुछ ऐसा किया था कि आज मैं आपके सामने खड़ी हूं।
राष्ट्रपति ने कहा, निपर और आईआईटी बीएचयू के साथ सहयोग करके विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा है। इसकी मैं सराहना करती हूं। बाबासाहेब के जीवन में जीतनी कठिनाई और चुनौतियां थी, उनकी कामयाबी भी उतनी ही ज्यादा बड़ी थी। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि आज डिग्री पाने वाली 42 प्रतिशत और मेडल पाने वाली 60 प्रतिशत लड़कियां हैं। ये बहुत खुशी की बात है। समारोह में उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि कल मैंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में भाग लिया। जिससे देश और प्रदेश दोनों को लाभ मिल रहा है। स्टार्ट अप के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर बने। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप करने वाला देश है। विश्वविद्यालय के सभी स्टूडेंट्स से मेरा कहना है कि इसका जरूर फायदा लें।
यह भी पढ़े:UP News: सपा नेता आजम खान-अब्दुल्ला दोषी करार, हुई सजा
वही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय SC/ST में एडमिशन के लिए 50 प्रतिशत की छूट देना सराहनीय है। मुझे बिरसा मुंडा स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का शुभारंभ करते समय बहुत खुशी हो रही है। बिरसा मुंडा के नाम पर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर बनाने के लिए विश्वविद्यालय की पूरी टीम को बधाई देती हूं।
President Draupadi Murmu: वही कुलपति प्रो. संजय सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए साइंस एंड टेक की कैटेगरी के लिए 50प्रतिशत रिजर्वेशन है। इसके अलावा इस कैटेगरी के लिए अलग से गोल्ड मेडल का भी प्रावधान है। पिछले साल एनआईआरएफ रैंक में 65 से 55 का सुधार हुआ है।
यूनिवर्सिटी ने सफलता पूर्वक पहला फेज ऑफ फैकल्टी रिक्र्यूटमेंट किया है। नो व्हीकल इन वीक का कॉन्सेप्ट यूनिवर्सिटी में लागू किया है। 12 करोड़ की लागत से सावित्री बाई फूले हॉस्टल बनाने के लिए सीएम योगी ने धनराशि मुहैया कराई है।