हादसों की तुलनात्मक विश्लेषण की रिपोर्ट तैयार करें

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सुधार में कार्य नहीं करने पर नाराजगी जताई, बोले
Ghaziabad news   जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इसमें पूर्व की बैठक में सड़क सुरक्षा सुधार के संबंध में जो निर्णय लिए गए वह पूरे नहीं हुए है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। साथ ही दस दिन के अंदर सभी कार्य पूरा कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सबसे पहले उन निर्णय पर चर्चा हुई जो पूर्व की बैठक में लिए गए थे। इसमें पाया कि गत बैठक में लिए निर्णय के काम पूरे नहीं किए जा सके। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि गत बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण की रिपोर्ट तैयार की जाए। ब्लैक स्पॉट की समीक्षा, प्रवर्तन की समीक्षा, तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच सहित अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाए। 10 दिन बाद किए गए सभी कार्यों का पूरा विवरण और कार्य की फोटो-वीडियो सहित रिपोर्ट बैठक में प्रेषित करने का आदेश दिया।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त वीरेंद्र कुमार, डीआईओएस राजेश श्रीवास, बीएसए ओपी यादव, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रामराजा, नगर निगम के अधिकारी देशराज सिंह आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें