‘दिल्ली में जलभराव से निपटने की तैयारी शुरू’, पीडबल्यूडी मंत्री ने किया सीवर सफाई मशीन का उद्घाटन

Delhi News:
  • -अब सीवर के अंदर मजदूरों क्कों नहीं उतरना पड़ेगा

    -10-20 साल पुरानी गाद अब होगी साफ

    -हर विधानसभा में मिलेगी एक सुपर सकर मशीन

Delhi News: नई दिल्ली। राजधानी में मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी पहल की है। दिल्ली पीडबल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की मौजूदगी में आज एक अत्याधुनिक सीवर सफाई मशीन का उद्घाटन किया गया। इस एडवांस लेवल की मशीन की मदद से अब सीवर की सफाई बिना मजदूरों को अंदर उतारे की जा सकेगी। मंत्री प्रवेश वर्मा ने मशीन का निरीक्षण करते हुए कहा कि अब तक सीवरों की नियमित सफाई न होने के कारण मानसून के दौरान जलभराव आम समस्या बन जाती थी। कई सीवरों की गाद पिछले 10-20 वर्षों से नहीं निकाली गई थी, जिससे बारिश के समय सड़कों पर पानी भर जाता था और कई बार घरों तक लौट आता था। सरकार की योजना है कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक सुपर सकर मशीन उपलब्ध हो, ताकि समय रहते सीवरों की सफाई की जा सके।

Delhi News:

प्रवेश वर्मा ने बताया कि हमने पहले ही 32 सुपर सकर मशीनों का आॅर्डर दे दिया है। मुंबई में जहां ऐसी 100 मशीनें इस्तेमाल हो रही हैं, वहीं गुजरात में 30 मशीनें काम कर रही हैं। अब दिल्ली भी इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। प्रवेश वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता मजदूरों को सीवर में उतरने से रोकना है। हम तकनीक के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सीवर सफाई का काम सुरक्षित और प्रभावी ढंग से हो।

Delhi News: वजीराबाद पुलिस स्टेशन के मालखाने में लगी भीषण आग, जल गई करोड़ों की गाड़ियां

Delhi News:

यहां से शेयर करें